Michael Vaughan on England Players Leave IPL : इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से पहले इंग्लिश खिलाड़ियों के वापस जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे गलत फैसला बताया है। माइकल वॉन के मुताबिक अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए नहीं जाते और आईपीएल में ही खेलते तो फिर उनकी तैयारी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा बेहतर होती।
दरअसल आईपीएल प्लेऑफ के मैच शुरु होने से पहले ही इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी वापस अपने देश चले गए थे। इसकी वजह ये थी कि इंग्लैंड को 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल में खेल रहे अपने सभी खिलाड़ियों को वापस बुला लिया था। फिल साल्ट, जोस बटलर, विल जैक्स, सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी पूरा सीजन खेले बगैर वापस चले गए थे।
इंग्लैंड प्लेयर्स को IPL में ही खेलना चाहिए था - माइकल वॉन
वहीं माइकल वॉन ने कहा है कि अगर इंग्लैंड के जो खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे थे, वो वहीं पर खेलते तो ज्यादा बेहतर रहता। माइकल वॉन के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से ज्यादा बेहतर तैयारी आईपीएल में खेलकर हो जाती। उन्होंने Club Prairie Fire पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि इंग्लैंड बोर्ड से यहां पर एक गलती हो गई है कि उन्होंने अपने सारे ही खिलाड़ियों को वापस आईपीएल से बुला लिया। विल जैक्स, फिल साल्ट, जोस बटलर की टीमें आईपीएल के प्लेऑफ में थीं। उस दौरान लोगों की उम्मीदों का दबाव काफी ज्यादा होता है और क्राउड का भी प्रेशर होता है। मैं तो यही कहुंगा कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेलने से बेहतर तैयारी आईपीएल में खेलकर हो जाती। मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के खिलाफ नहीं हूं लेकिन आईपीएल में बहुत ही ज्यादा दबाव होता है। ऐसे में अगर इंग्लिश प्लेयर्स इतने ज्यादा प्रेशर में खेलते तो फिर उनकी तैयारी ज्यादा बेहतर होती। खासकर अगर विल जैक्स और फिल साल्ट आईपीएल में खेलते तो ज्यादा अच्छा होता।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया।