IND vs ENG: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सिर पर क्यों पहना है व्हाइट बैंड? जानें बड़ा कारण 

England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

England Players sporting white headbands memory of Graham Thorpe: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट का दूसरा दिन काफी खास है। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद काफी सारे फैंस को सिर पर व्हाइट बैंड पहने हुए देखा जा सकता है। ऐसे में काफी लोगों के मन में उत्सुकता होगी कि ये सभी व्हाइट बैंड क्यों पहने हुए हैं। इसका कारण हम आपको बताने जा रहे हैं। आज ही के दिन इंग्लैंड के दिग्गज ग्राहम थोर्प का जन्म हुआ था, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 56 वर्षीय दिवंगत लीजेंड की याद में ही इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन खास व्हाइट हेड बैंड पहनकर उतरे हैं।

Ad

अपनी पीढ़ी के सबसे सम्मानित बल्लेबाजों में से एक और 2021 में इंग्लैंड के सहायक कोच रहे ग्राहम थोर्प ने पिछले अगस्त में चिंता और अवसाद से लंबी लड़ाई के बाद आत्महत्या कर ली। भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन थोर्प का 56वां जन्मदिन होता और चूंकि यह मैच उनके घरेलू मैदान (ओवल) पर हो रहा था, इसलिए सरे ने शुक्रवार को थोर्प के लिए शुक्रवार का दिन डेडिकेट किया। मैदान पर थोर्प का परिवार भी मौजूद है और उनकी पत्नी व बेटी ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत घंटी बजाकर की।

Ad

आपको बता दें कि ग्राहम थोर्प भी अपने खेल के दिनों में इसी तरह का व्हाइट बैंड अपने सिर पर पहनते थे। इसी वजह से इंग्लिश खिलाड़ियों ने भी उनकी याद में इसे पहनने का फैसला किया। थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेले, जिसमें 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 39 अर्धशतकीय पारियां भी आईं। इसके अलावा थोर्प 82 वनडे खेलने में भी सफल रहे, जिनमें उनके बल्ले से 21 फिफ्टी की मदद से 2380 रन आए।

बेन स्टोक्स ने थोर्प को लेकर दी प्रतिक्रिया

दूसरे दिन के खेल से पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने ग्राहम थोर्प को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि थोर्प इंग्लिश क्रिकेट में एक खिलाड़ी और कोच के रूप में एक बेहद प्रभावशाली व्यक्ति रहे हैं। उस ड्रेसिंग रूम में हममें से कुछ लोगों ने उनके साथ काफ़ी समय बिताया है। यह सभी इंग्लिश फैंस के लिए एक खास दिन होगा, उनके परिवार के लिए भी एक खास दिन होगा जब वे देखेंगे कि इंग्लिश क्रिकेट के लिए उनका कितना महत्व था और मौजूदा इंग्लैंड ड्रेसिंग रूम के लिए भी उनका कितना महत्व है। जाहिर है, यह बहुत से लोगों के लिए एक भावुक दिन होगा, लेकिन यह एक ऐसा दिन भी होगा जब खेल के महान खिलाड़ियों में से एक की सराहना की जा सकेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications