मुल्तान में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने चटाई धूल; टेस्ट इतिहास में पहली बार बना खास रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया (Photo Credit - @englandcricket/@TheRealPCB)
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया (Photo Credit - @englandcricket/@TheRealPCB)

England Defeated Pakistan In Mulatn Test : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हरा दिया। खेल के आखिरी दिन पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 222 रन पर सिमट गई और इस तरह इंग्लैंड ने जबरदस्त जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम अपनी पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से मुकाबला हार गई हो। पाकिस्तान के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Ad

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बना दिए थे। टीम की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने पहली पारी में शतक जड़ा था। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 102, कप्तान शान मसूद ने 151 और आगा सलमान ने नाबाद 104 रन बनाए थे। इसी वजह से पाकिस्तान एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही थी। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान ने इस मैच में अपना शिकंजा कस लिया है।

हैरी ब्रूक ने तिहरा और जो रूट ने लगाया था दोहरा शतक

हालांकि इंग्लैंड ने करारा जवाब दिया और अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 823 रन बना दिए। टीम की तरफ से हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक लगाया और जो रूट ने दोहरा शतक जड़ा। जो रूट ने 262 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस दौरान 17 चौके अपनी पारी में लगाए। जबकि हैरी ब्रूक ने 29 चौके और 3 छक्के की मदद से 317 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड ने एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली और अब पूरा दबाव पाकिस्तान के ऊपर आ गया।

Ad

जैक लीच ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान को किया ढेर

अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम पहली पारी जितनी बेहतर बैटिंग नहीं कर पाई। टीम मात्र 220 रन पर ही सिमट गई। आगा सलमान ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए और आमिर जमाल 55 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जैक लीच ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications