इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2025 से 2031 के बीच घरेलू सीरीज के वेन्यू के नामों का खुलासा कर दिया है। ईसीबी के मुताबिक 2025 में इंग्लैंड के दौरे पर आने वाली भारतीय टीम लॉर्ड्स, द ओवल, एजबेस्टन, हेडिंग्ले और ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी।
वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली लोकप्रिय टेस्ट सीरीज एशेज (Ashes) की बात करें तो इंग्लैंड में अगला एशेज 2027 में आयोजित किया जाएगा। उस दौरान मुकाबले लॉर्ड्स, द ओवल, एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज और द एजेस बाउल में खेले जाएंगे। द एजेस बाउल पहली बार एशेज की मेज़बानी करता हुआ नजर आएगा।
2025-2031 के बीच इंग्लैंड में कहां-कहां होंगे मैच
इसके अलावा उसी समर सीजन में मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलने इंग्लैंड के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। उस टेस्ट मैच का आयोजन हेडिंग्ले में होगा।
2027 के बाद इंग्लैंड में एशेज का आयोजन 2031 में होगा और तब एशेज सीरीज के पांच टेस्ट मैच लॉर्ड्स, द ओवल, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले और ट्रेंट ब्रिज में खेले जाएंगे।
वहीं, भारतीय टीम 2025 के बाद 2029 में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। उस वक्त इन दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जिसका आयोजन लॉर्ड्स, द ओवल, एजबेस्टन, ओल्ड ट्रैफर्ड और द एजेस बाउल में होगा।
इसके अलावा, ईसीबी ने खुलासा किया कि इंग्लैंड की महिला टीम 2025-31 के दौरान हर साल लॉर्ड्स में मुकाबला खेलेगी। वहीं, टी20 ब्लास्ट के फाइनल मैच एजबेस्टन में खेले जाएंगे। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा, "पहली बार, हम पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी लंबी अवधि के आवंटन की घोषणा कर रहे हैं। हमने हाल के वर्षों में महिला मैचों की उपस्थिति में काफी बढ़ोतरी देखी है, इस साल की महिला एशेज ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, और हम आने वाले वर्षों में इसे और बढ़ाना चाहते हैं।"