ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आगामी एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का बैजबॉल एप्रोच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी पड़ सकता है। पोंटिंग के मुताबिक अगर इंग्लैंड फ्लैट विकेटें तैयार करके उस पर बल्लेबाजी करना चाहता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया भी उसी तरह की बल्लेबाजी कर सकती है और इंग्लैंड का ये दांव उल्टा पड़ सकता है।
भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में हिस्सा लेना है। इससे पहले इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच की चर्चा काफी की जा रही है। दोनों ही टीमों की तरफ से बयानबाजी हो रही है।
मुझे एशेज सीरीज का बेसब्री से इंतजार है - रिकी पोंटिंग
वहीं रिकी पोंटिंग का मानना है कि इंग्लैंड की ये रणनीति शायद काम ना आए। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान आईसीसी से बातचीत में कहा "इंग्लैंड की जो मानसिकता है कि उन्हें हार-हाल में जीतना है वो काफी अलग है। वो मैच हारने की परवाह नहीं करते हैं। इसी वजह से मुझे एशेज सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। मैं ये देखने के लिए उत्सुक हूं कि इंग्लैंड किस तरह की परिस्थितियों में खेलना चाहता है। क्योंकि अगर वो फ्लैट विकेट पर छोटी बाउंड्री के साथ खेलते हैं तो उनकी जो बालिंग लाइन अप है उसे देखते हुए उनका ये दांव उल्टा पड़ सकता है। ये मेरे लिए काफी बड़ी चीज है।"
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा "इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लैट विकेट्स चाहेंगे, जबकि गेंदबाज कुछ और ही मांग करेंगे। स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ऐसी पिचें चाहेंगे जो उनके लिए मददगार हो। अगर उन्हें इस तरह की विकेटें नहीं मिलती हैं तो फिर देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों के सामने वो किस तरह की बैटिंग करते हैं।"