जेम्स एंडरसन ने अपनी वापसी का श्रेय बेन स्टोक्स को देते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया 

Pakistan v England - Second Test Match: Day Four
Pakistan v England - Second Test Match: Day Four

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कामयाब तेज गेंदबाज इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (James Anderson) हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले एंडरसन के नाम तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। वो पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से अपनी राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाजी के लीडर बने हुए हैं। हालाँकि, पिछले साल तत्कालीन कप्तान जो रुट ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और सभी को लगा था कि शायद अब इस दिग्गज गेंदबाज का करियर खत्म हो जायेगा लेकिन जैसे ही इंग्लैंड के लिए टेस्ट में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कमान संभाली, एंडरसन को फिर से मौका मिला और वो फिर से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

बेन स्टोक्स की कप्तानी में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों ही दिग्गजों का वापसी का मौका मिला। टीम में फिर से मिले मौके को लेकर जेम्स एंडरसन ने कप्तान बेन स्टोक्स को श्रेय दिया है।

स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए एंडरसन ने कहा,

इस टीम में होना रोमांचक है। हम जिसके भी खिलाफ खेलेंगे वह मजेदार होगा। हमारे लिए ये (ऑस्ट्रेलिया से सीरीज) एक अच्छा मौका होगा। गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया से खेलना अविश्वसनीय हो सकता है।

जेम्स एंडरसन ने बेन स्टोक्स की कप्तानी पर कहा,

मैंने हमेशा उन्हें एक उदाहरण के रूप में देखा है। लेकिन वह अविश्वसनीय हैं, वो भावनात्मक बुद्धिमता के साथ टीम में खिलाड़ियों का मैनेज करते हैं। मुझे नहीं पता था कि उनके पास ये क्षमता थी।

इस दिग्गज ने वेस्टइंडीज दौरे से बाहर होने को लेकर कहा कि उस समय वह थोड़ा नाराज और निराश हुए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा,

निश्चित रूप से एक क्षण था जब मैंने सोचा था कि यह इंग्लैंड के लिए अंतिम समय हो सकता है। उस समय थोड़ा गुस्सा और निराशा थी। मैं सिर्फ इसका मतलब निकालने की कोशिश कर रहा था और जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं कर रहा था।

Quick Links