पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड को धमकी दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि सीरीज खेलने के लिए उन्हें अब पाकिस्तान का दौरा करना पड़ेगा। अन्यथा दौरा रद्द किया जा सकता है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम यूएई में विदेशी टीमों की मेजबानी किया करती थी। आतंकी हमले के बाद टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था।
स्पोर्ट्समेल की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मखिया एहसान मनी ने कहा है कि 2022 में दौरा करने के लिए इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान आए, तो यूएई में कोई भी हिस्सा आयोजित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में अगर इंग्लैंड की टीम नहीं आती है, तो दौरा ही नहीं करे।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020 के लिए विवो टाइटल स्पॉन्सर रहेगा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा पर दिया बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि मैं जबसे बोर्ड का मुखिया बना हूँ। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के सम्पर्क में रहा हूँ। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेलने के लिए जो भी टीम यहाँ दौरा करेगी, उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
एहसान मनी ने यह भी कहा कि मुझे कभी सुरक्षा की जरूरत महसूस नहीं हुई। दुनिया में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है। इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान दौरे पर आना है, तो देश में आकर खेले अन्यथा पूरा दौरा ही रद्द कर देना चाहिए।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में कई तरह के आतंकी संगठन हैं जो समय-समय पर हमले की तैयारी में रहते हैं। श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमला होने के बाद से पाकिस्तान में कोई भी टीम क्रिकेट नहीं खेलना चाहती। हालांकि पिछले कुछ समय से कुछ सीरीज वहां पर हुई है लेकिन अभी भी कई टीमों के खिलाड़ी वहां नहीं जाना चाहते हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ी पाकिस्तान के बजाय यूएई में खेलना पसंद करते हैं।