इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर का मानना है कि अगर इंग्लैंड की टीम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को मनाने में सफल रहती है, तो टीम के पास ख़िताब को डिफेंड करने का शानदार मौका होगा।
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को बड़े मौकों का खिलाड़ी माना जाता है और इसकी वजह से उनका प्रदर्शन है। 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में स्टोक्स ने नाबाद 84 रन बनाते हुए अपनी टीम के सबसे अहम योगदान दिया था। वहीं, पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी उन्होंने मैच जिताऊ अर्धशतक बनाया था और अंत तक नाबाद रहकर टीम को खिताब जिताया था।
हालाँकि, ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पिछले साल टेस्ट कप्तान बनने के बाद वर्कलोड का हवाला देते हुए वनडे प्रारूप को अलविदा कह दिया था। स्टोक्स ने पिछले साल पाकिस्तान दौरे से पहले संकेत दिए थे कि वह वनडे वर्ल्ड कप में वापसी पर विचार कर सकते हैं, खासकर टी20 विश्व कप में अहम भूमिका निभाने के बाद। वहीं, हाल में वनडे टीम के कप्तान जोस बटलर और हेड कोच मैथ्यू मॉट ने भी कहा था कि स्टोक्स अगर वापसी करना चाहें तो टीम में उनके लिए दरवाजे खुले हैं।
हर कोई वनडे वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स को खेलते देखना पसंद करेगा - डेविड गॉवर
गल्फ न्यूज़ से बात करते हुए डेविड गॉवर ने कहा,
हर कोई पसंद करेगा अगर बेन वनडे विश्व कप में खेलते हैं, कोई ऐसा जो व्यक्तिगत रूप से उल्लेखनीय रहा है। पिछले 12 महीनों में इन घटनाओं पर कौन विश्वास करेगा? वह एक शानदार कप्तान के रूप में विकसित हुए हैं और [ब्रेंडन] मैकुलम ने खूबसूरती से अपनी भूमिका निभाई है। कप्तानी का जिम्मा उठाने के बाद जिस तरह से उन्होंने कुछ ही हफ्तों में इंग्लैंड की टेस्ट टीम को बदल दिया है, वह अविश्वसनीय है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान बनने के बाद, बेन स्टोक्स टीम को जीत की राह पर वापस लेकर आये। पिछले 10 में से 9 टेस्ट मैचों में इंग्लिश टीम को जीत मिली है। इस दौरान इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर पर 3-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था।