England Squad Announced For 3rd Test : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 26 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा और इसके लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है। इस मैच के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। जिस टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था उन्हीं खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है।
इंग्लैंड की टीम अभी तक पूरी तरह से वेस्टइंडीज के ऊपर हावी रही है। पहले दो मैचों में इंग्लैंड ने बुरी तरह से वेस्टइंडीज को हराया है। लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रन से जीत हासिल की थी। जबकि नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में 241 रन से टीम ने जीत हासिल की। इस तरह इंग्लिश टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। वो चाहेंगे कि तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी जीत हासिल करके वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया जाए।
बेन स्टोक्स की कप्तानी में सभी खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डेन लॉरेंस और ओली पोप जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा मार्क वुड, क्रिस वोक्स और जो रूट भी टीम में हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, डिल्लों पेनिंग्टन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
आपको बता दें कि ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 241 रन से जीत हासिल की। पहले 3 दिन मुकाबला बराबरी का रहा लेकिन मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कोहराम मचाया। इंग्लैंड की जीत में दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक के शतक और युवा स्पिनर शोएब बशीर ने 5 विकेट का काफी अहम योगदान रहा। बशीर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को एक ही सेशन में समेट दिया।