इंग्लैंड (England Cricket Team) का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में उतना अच्छा नहीं रहा और वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। अब टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है और इसके लिए उन्होंने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। टीम चाहेगी कि वर्ल्ड कप के निराशाजनक परफॉर्मेंस को भुलाकर इस सीरीज में जीत हासिल की जाए।
इंग्लैंड को तीन दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है और ये तीन मैचों की सीरीज होगी। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 12 दिसंबर को बारबाडोस में खेला जाएगा। इन दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है।
वनडे और टी20 दोनों ही टीमों की कप्तानी जोस बटलर करेंगे। भले ही वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन जोस बटलर को कप्तान के तौर पर बरकरार रखा गया है। दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को टीम में शामिल नहीं किया गया है। स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं थे और इसी वजह से उन्हें रेस्ट दिया गया है। इसके अलावा डेविड मलान और जॉनी बेयरेस्टो जैसे खिलाड़ियों को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई है। कुछ नए प्लेयर्स को मौका दिया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिन्सन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम करन, बेन डकेत, टॉम हार्टले, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, फिल साल्ट, जोश टॉन्ग और जॉन टर्नर।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, गस एटकिन्सन, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेत, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, टायमल मिल्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जोश टॉन्ग, रीस टोप्ली, जॉन टर्नर और क्रिस वोक्स।