न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, प्रमुख खिलाड़ियों को मिली जगह

England v New Zealand - First LV= Insurance Test Match: Day Three
England v New Zealand - First LV= Insurance Test Match: Day Three

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 10 जून से ट्रेंट ब्रिज में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) का ऐलान हो गया है। लेग स्पिनर मैट पर्किंसन को 14 सदस्यीय टीम में एक बार फिर जगह मिली है। पर्किंसन ने अपना डेब्यू पहले टेस्ट मैच के दौरान किया था। जैक लीच के कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर वो मैदान में आए थे और अपना पहला टेस्ट मैच खेला। वहीं जैक लीच को भी इस टीम में जगह मिली है लेकिन उनको लेकर अभी दुविधा की स्थिति बनी हुई है।

इंग्लैंड टीम में इसके अलावा सभी प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। क्रेग ओवर्टन और हैरी ब्रूक एक बार फिर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में किन - किन प्लेयर्स को खेलने का मौका मिलता है। मेजबान टीम निश्चित तौर पर अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर करना चाहेगी।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की पूरी टीम इस प्रकार है

एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच, मैट पर्किंसन, क्रेग ओवर्टन और हैरी ब्रूक।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन की शुरुआत में इंग्लिश टीम ने 277 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। पूर्व कप्तान जो रूट ने जबरदस्त शतक लगाया और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। अब टीम दूसरा टेस्ट मुकाबला भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी तरफ कीवी टीम पलटवार करने की पूरी कोशिश करेगी।

Quick Links