विकेटकीपर की गलती की सजा मिली गेंदबाज को, टी20 मुकाबले में इस अनोखे नियम से फैंस हुए कंफ्यूज

Photo Credit: Vitality Blast Instagram Snapshots
Photo Credit: Vitality Blast Instagram Snapshots

T20 Cricket Rules: इंग्लैंड में वर्तमान में टी20 ब्लास्ट लीग का आयोजन हो रहा है, जो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। गुरुवार को टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल समरसेट और नॉर्थैम्पटनशर के बीच खेला गया, जिसमें एक अनोखा नजारा देखने को मिला। इस मैच में नॉर्थैम्पटनशर के विकेटकीपर की एक छोटी सी गलती की वजह गेंद को नो बॉल करार दिया गया और समरसेट का बल्लेबाज स्टंप आउट होने के बाद भी बच गया।

आउट होने की बजाय मिला छक्का

क्रिकेट में ऐसे कई नियम हैं, जिनसे अब तक फैंस अवगत नहीं हैं। इन नियमों का असर कई बार मैच के परिणाम पर भी पड़ता है। टी20 ब्लास्ट लीग के तीसरे क्वार्टर फाइनल में भी ऐसा हुआ, जिसमें नॉर्थैम्पटनशर के विकेटकीपर की गलती का फायदा समरसेट के बल्लेबाज ने उठाया। यह वाकया समरसेट की बल्लेबाजी के दौरान 14वें में देखने को मिला।

इस ओवर में सैफ जैब एक बेहतरीन फ्लाइटेड गेंद फेंकी और टॉम कोहलर कैडमोर पूरी तरह से गच्चा खा गए और इस दौरान उनका पैर भी क्रीज से बाहर निकला था। विकेटकीपर ने लुईस मैकमैनस ने फुर्ती से दिखाई और तुरंत गिल्लियां बिखेर दी थीं। ऑन-फील्ड अंपायर ने इसमें तीसरे अंपायर की मदद मांगी। तीसरे अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो उसमें पता कि लुईस ने जब गेंद को पकड़ा, तो उनके ग्लव्स का कुछ हिस्सा विकेटों से आगे था। इस वजह से अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया था और समरसेट को फ्री हिट भी मिली। कैडमोर ने मौके का फायदा उठाया और फ्री हिट पर छक्का जड़ा।

जानें किस नियम के तहत गेंद को दिया गया नो बॉल

आईसीसी के नियमों के मुताबिक विकेटकीपर को स्ट्राइकर एन्ड पर विकेटों के पीछे खड़ा रहना होता है। उसे तब तक आगे आने की अनुमति नहीं होती, जब तक गेंद का बल्लेबाज के बल्ले से सम्पर्क नहीं होता। गेंद के विकेटों के पार करने के बाद भी विकेटकीपर आगे आ सकता है। इस दौरान अगर बल्लेबाज के गेंद के खेलने से पहले विकेटकीपर का ग्लव्स विकेट के आगे आता है, तो अंपायर उस गेंद को नो बॉल करार दे सकता है। इस स्थिति में बल्लेबाज स्टंप आउट होने के बाद भी नॉट आउट ही रहेगा। इसी नियम की वजह से कैडमोर को नॉट आउट दिया गया था और गेंद नो बॉल रही।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications