पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी

Nitesh
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) का ऐलान हो गया है। टीम में सभी दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है। श्रीलंका सीरीज के बाद कई सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए थे और इसी वजह से सभी खिलाड़ियों को क्वांरटीन कर दिया गया था। हालांकि अब सभी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

कप्तान इयोन मोर्गन, मोईन अली, जॉनी बेयरेस्टो, जेसन रॉय और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लुईस ग्रेगरी, जैक बॉल, साकिब महमूद और मैट पर्किंसन को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है। हालांकि बेन स्टोक्स को रेस्ट दे दिया गया है। कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली। क्रिस वोक्स, सैम करन, मार्क वुड, लियाम डॉसन और सैम बिलिंग्स को शामिल नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल का ऐलान, प्वॉइंट सिस्टम में हुआ बड़ा बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड को ब्रेक दे दिया गया है और टी20 सीरीज में कोचिंग का जिम्मा पॉल कॉलिंगवुड संभालेंगे। आपको बता दें कि इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अचानक पूरी तरह से नई टीम का ऐलान करना पड़ा था। टीम में 9 अनकैप्ड प्लेयर्स को जगह दी गई थी। हालांकि इसके बावजूद मेजबान टीम ने पाकिस्तान को सीरीज में 3-0 से बुरी तरह हरा दिया।

अब दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 16 जुलाई को, दूसरा 18 और तीसरा 20 जुलाई को खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड की पूरी टीम इस प्रकार है।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की पूरी टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरेस्टो, जैक बॉल, टॉम बैंटन, जोस बटलर, टॉम करन, लुईस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैट पर्किंसन, आदिल रशीद, जेसन रॉय और डेविड विली।

Quick Links