भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) के बाद इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) अबुधाबी के लिए रवाना हो गई है। टीम इस दौरान कुछ दिनों के ब्रेक पर रहेगी। टीम ने इंडिया टूर से पहले यहीं पर अपना कैंप भी लगाया था और अब वो यहां पर एक बार फिर ब्रेक के लिए गए हैं।
भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम द्वारा निर्धारित 399 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 292 रन पर सिमट गई और उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज में वापसी कर ली है। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेला गया पहला मुकाबला जीता था लेकिन अब दूसरे मैच में जीत हासिल करके टीम इंडिया ने सीरीज को बराबरी पर ला दिया है।
कुछ दिनों तक अबुधाबी में रहेगी इंग्लैंड की टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा और इसी वजह से इंग्लैंड की टीम ब्रेक के लिए अबुधाबी चली गई है। अब टीम राजकोट टेस्ट मुकाबले से पहले भारत आएगी और तब तक अबुधाबी में ही रहेगी।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि में उन्हें दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने का पूरा भरोसा था। हम जिस तरह से चुनौतियों का सामना करने के लिए आगे बढ़े वह अच्छी चीज है। इस तरह के पल में स्कोरबोर्ड का दवाब होता है तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं। यह एक शानदार मैच रहा। स्टोक्स ने आगे कहा कि उन्हें स्पिनरों की कप्तानी करना बहुत पसंद आ रहा है।