इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे के लिए पहुंची, फ़िलहाल क्वारंटीन में रहेगी

इंग्लिश टीम
इंग्लिश टीम

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (England Cricket Team) मार्च, 2020 में कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर स्थगित किए गए टेस्ट दौरे को फिर से शुरू करने के लिए रविवार को श्रीलंका (Sri Lanka) पहुंची। जो रूट की अगुवाई वाला दल मटाला राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जहां उन्होंने एंटीजन परीक्षण किया। इंग्लैंड टीम के विमान को एक नए, संक्रामक कोरोनवायरस वायरस की खोज के बाद यूके से सभी उड़ानों और यात्रियों पर प्रतिबंध के बावजूद श्रीलंका के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी। इसके अलावा, मई के बाद से देश में काफी कम प्रत्यावर्तन उड़ानों और चार्टर्स की अनुमति है।

टर्मिनल में कुछ कैमरामैन को आने की अनुमति दी गई थी, वहां इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि हम गॉल टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। कोरोनोवायरस परीक्षणों के लिए टर्मिनल में जाने से पहले हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने खिलाड़ियों और उनके सामान के साथ हाथ और जूते पर स्प्रे का छिड़काव किया।

इंग्लैंड टीम स्थानीय लोगों से नहीं मिलेगी

ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि खिलाड़ी स्थानीय लोगों के साथ बातचीत नहीं करेंगे, लेकिन क्रिकेट के बल्ले पर हस्ताक्षर करेंगे, जिन्हें श्रीलंका में यौन हिंसा के शिकार दो धर्मार्थों के लिए पैसे जुटाने के लिए नीलाम किया जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि हंबनटोटा के दक्षिणी जिले के द्वीप में टीम का होटल क्वारंटीन नियमों के तहत स्थानीय लोगों के लिए सीमा से दूर होगा।

श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों ने बताया है कि क्वारंटीन के समय इंग्लैंड के खिलाड़ी दो टीमों में बांटे जाएंगे और एक प्रैक्टिस मैच ये आपसे में खेलेंगे। श्रीलंका रवाना होने से पहले इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने की बात इंग्लैंड बोर्ड ने कही थी।

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 14 जनवरी से गॉल में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 22 जनवरी से उसी स्थान पर शुरू होगा।

Quick Links