Shubman Gill arguement with Ben Duckett and Zak Crawley: लॉर्ड्स टेस्ट हर बीतते दिन के साथ-साथ और भी ज्यादा रोमांचक होता चला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए। जवाबी पारी में टीम इंडिया भी 387 रन पर ढेर हो गई। इस तरह दोनों टीमों का स्कोर लेवल हो गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड को एक ओवर बल्लेबाजी करने को मिली। हालांकि, इसी एक ओवर के दौरान मैदान पर काफी बवाल देखने को मिला। शुभमन गिल के लिए तो अपने गुस्से पर कंट्रोल करना भी मुश्किल हो गया।
इंग्लैंड के प्लेयर्स ने चली गंदी चाल!
दरअसल, शुभमन गिल और टीम के खिलाड़ी इस वजह से गुस्से में थे, क्योंकि बेन डकेट और जैक क्रोली किसी तरह टाइम बिताने का प्रयास कर रहे थे। उनकी कोशिश थी कि दिन का खेल खत्म होने से पहले उन्हें कम से कम गेंदें खेलने को मिलें। यही बात गिल और बुमराह को पसंद नहीं आई।
बुमराह ने जब ओवर की शुरुआत की तो क्रोली ने दूसरी गेंद को खेलने से पहले जानबूझकर तैयार नहीं होने का नाटक किया और ताकि वह थोड़ा समय लेने के बहाना बना सके। इससे गिल का पारा चढ़ाता नजर आया और वह दोनों बल्लेबाजों से ऐसा ना करने के लिए इशारे से कहते दिखे। इस दौरान वह गुस्से में कुछ शब्द भी बोलते नजर आए। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद क्रॉली के बाएं हाथ के ग्लव्स पर जाकर लगी। गेंद खेलने के तुरंत बाद क्रॉली हाथ झटकते हुए ड्रेसिंग रूम से फिजियो को आने का इशारा करते हैं।
डकेट और क्रॉली पर शुभमन गिल का फूटा गुस्सा
इसके बाद मामला और ज्यादा बिगड़ता हुआ नजर आता है। डकेट कुछ फुसफुसाते हैं और गिल दौड़कर उनके चेहरे के पास पहुंच जाते हैं। दोनों के बीच कुछ बातचीत होती है और फिर केएल राहुल मामले को शांत करवाने का काम करते हैं। इसके बाद बुमराह ओवर की आखिरी गेंद फेंकते हैं। ड्रेसिंग रूम की तरफ वापस जाते हुए भी गिल को क्रोली को कुछ कहते हुए देखा गया।
इंग्लैंड की टीम ने 2 रनों की बढ़त की हासिल
वहीं, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने एक ओवर खेला और उसमें बिना कोई विकेट खोए 2 रन बनाए। चौथा दिन के खेल को लेकर इंडियन फैंस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।