इंग्लैंड की टीम (England Team) श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार ही उड़ान भरेगी। इंग्लैंड में नए कोरोना स्ट्रेन के कारण कई देशों ने फ्लाइट बंद कर दी है। श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड दौरे को लेकर संशय था लेकिन टीम तय समय के अनुसार ही वहां जाएगी। इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया और सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इंग्लैंड की टीम 2 जनवरी को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। कोरोना नियमों के अनुसार टीम के सदस्य वहां 14 दिनों के लिए क्वारंटीन होंगे और हर दो दिन बाद खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने यह बताया कि श्रीलंका दौरे पर जाने वाली इंग्लैंड टीम के सभी सदस्य कोरोना नेगेटिव आए हैं और टीम निर्धारित समय के अनुसार ही श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो जाएगी।
श्रीलंका टीम अभी दक्षिण अफ्रीका में है
हालांकि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे के लिए वहां पहुँच जाएगी लेकिन श्रीलंकाई टीम फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका में है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच दोनों देशों के बीच सम्पन्न हो गया है जिसे दक्षिण अफ्रीका ने बड़े अंतर से जीता था। बचा हुआ एक मैच खेलने के बाद श्रीलंकाई टीम स्वदेश लौट जाएगी।
इंग्लैंड की टीम एशिया महाद्वीप में लम्बे समय के लिए आएगी। श्रीलंका के खिलाफ खेलने के बाद यह टीम फरवरी में भारत दौरे के लिए आएगी जिसकी शुरुआत चेन्नई से होगी। श्रीलंका से सीधा इंग्लैंड की टीम भारत के लिए उड़ान भरेगी। इसके बाद यहाँ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम लम्बे समय तक रहेगी।
हाल ही में कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से इंग्लैंड की टीम बीच में आ गई थी। कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ लगातार कोरोना संक्रमित आ रहे थे। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दौरा बीच में छोड़ने का निर्णय लिया।