इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए आएगी 

दौरे का कार्यक्रम फ़िलहाल घोषित नहीं किया गया है
दौरे का कार्यक्रम फ़िलहाल घोषित नहीं किया गया है

खबरों के अनुसार इंग्लैंड (England) की टीम इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान दौरे पर आएगी। पाकिस्तान (Pakistan) में इंग्लैंड की टीम सात टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पिछले साल इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे पर आने से मना कर दिया था। इसके बाद इस साल दौरा करने पर सहमति हुई थी। इस साल सितम्बर में यह दौरा हो सकता है।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक दोनों देश 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सात टी20 मैचों में भिड़ेंगे। मैच मुल्तान, रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाने की उम्मीद है। हालांकि इस सीरीज का कार्यक्रम फ़िलहाल सामने नहीं आया है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान को मूल रूप से पांच मैचों की सीरीज में मुकाबला करना था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बाद में दो अतिरिक्त टी20 मुकाबलों को मंजूरी दी थी। बबल से थकान को कारण बताते हुए पिछले साल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरा स्थगित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद पीसीबी ने आपत्ति दर्ज कराई थी और दोनों बोर्डों के बीच नाराजगी भी देखी गई थी। बाद में ईसीबी ने इस साल दौरे पर आने के लिए सहमति जताई।

इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम वर्तमान में नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा ले रही है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है। दो मैचों में इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज की है। तीसरा मैच अभी बाकी है। इसके बाद इंग्लिश टीम भारतीय टीम की मेजबानी करेगी। टीम इंडिया पिछले साल का बचा हुआ एक टेस्ट वहां खेलेगी। बाद में सीमित ओवर क्रिकेट खेला जाएगा।

टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड में है और ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले रही है। टेस्ट से पहले एक वॉर्म अप मैच खेला जाना है।

Quick Links