England Top 4 Batters Made Big Record with 70+ Runs an Innings: मैनचेस्टर में हो रहे टेस्ट मुकाबले में भारत की हालत पतली नजर आ रही है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की वजह से शुभमन गिल की सेना की मानों सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है। दूसरी तरफ, बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए थे और 186 रन की लीड ले ली। इंग्लैंड की इस पारी के दौरान टॉप-4 बल्लेबजों ने 70 प्लस रन बनाकर एक ऐसा कारनामा कर दिया, जो 77 साल में पहली बार देखने को मिला है।इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर ने मैनचेस्टर में रच दिया 77 साल बाद इतिहासदरअसल, टेस्ट क्रिकेट में 77 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड के टॉप 4 बल्लेबाजों ने एक पारी में 70 से अधिक रन बनाए हैं। ओपनर जैक क्रॉली के बल्ले से 84 रन की पारी निकली। वहीं, उनके जोड़ीदार बन डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद ओली पोप ने 77 रनों का योगदान दिया, जबकि दिग्गज जो रूट ने 150 रनों की पारी खेली। इस तरह इन चारों बल्लेबाजों ने 70 प्लस रन बनाए और आखिरकार 77 साल के सूखे को खत्म किया।इंग्लैंड ने हासिल की 186 रनों की बढ़तइंग्लैंड ने इस मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 544/7 का स्कोर बना लिया था। मेजबानों की कुल बढ़त 186 रनों की हो चुकी है। स्टोक्स (77*) और लियाम डॉसन (21*) क्रीज पर डटे हुए हैं। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम कम से कम दूसरे सेशन तक खेलना पसंद करेगी, ताकि उसकी लीड 350 के पार पहुंच जाए। अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया लगभग मैच से बाहर हो जाएगी।मैनचेस्टर में दो बार इनिंग और रनों से हार चुकी है टीम इंडियाभारतीय क्रिकेट टीम मैनचेस्टर में दो बार एक पारी और रनों से हार चुकी है। पहली बार टीम इंडिया को ये शर्मनाक पल 1952 में देखना पड़ा था। उस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 207 रनों से मात दी थी। वहीं, दूसरी बार मेन इन ब्लू 2014 में इंग्लैंड के हाथों इस वेन्यू पर एक पारी व 54 रनों से हारी थी।