इंग्लैंड दौरे से बाहर हुआ भारतीय बल्लेबाज, अंगूठे की इंजरी बनी टीम के लिए काल

India v Uganda - ICC U19 Men
अंगकृष रघुवंशी बल्लेबाजी के दौरान

Angkrish Raghuvanshi Ruled out of England Tour: भारत की अलग-अलग क्रिकेट टीमें इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर हैं। मुंबई एमर्जिंग टीम भी इंग्लैंड में ही मौजूद है। ये टीम इंग्लैंड की अलग-अलग घरेलू टीमों के साथ मैच खेल रही है। टीम के स्क्वाड में आईपीएल में नजर आ चुके कई स्टार प्लेयर भी शामिल हैं। KKR के स्टार बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी का नाम भी इसमें शामिल है। हालांकि, इस बीच उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रघुवंशी अंगूठे की चोट की चलते अब इस दौरे में आगे टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उन्हें इंग्लैंड दौरे को बीच में छोड़ना पड़ा है।

Ad

KKR का स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे से हुआ बाहर

बता दें कि मुंबई एमर्जिंग टीम का इंग्लैंड दौरा 28 जून से शुरू हुआ था। इस दौरान टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी सूर्यांश शेडगे के कंधों पर है। इस दौरे का आयोजन मुंबई क्रिकेट संघ ने किया है, ताकि युवा खिलाड़ी अपने खेल को निखार सकें और विदेशी अनुभव प्राप्त कर सकें। लेकिन रघुवंशी चोटिल होने की वजह से अब इस दौरे को बीच में छोड़कर भारत लौट आए हैं। दरअसल, उन्हें अपने दाहिने हाथ के अंगूठे में मामूली फ्रैक्चर के बाद इलाज के लिए स्वदेश लौटना पड़ा।

Ad

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई ने अभी तक रघुवंशी के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। हालांकि, इस दौरान अच्छी बात ये है कि रघुवंशी की चोट ज्यादा गहरी नहीं है।

IPL 2025 में रघुवंशी ने मचाया था जमकर धमाल

आईपीएल के 18वें सीजन में रघुवंशी केकेआर की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 12 मैच खेले थे और 33.33 की औसत से 300 रन बनाए थे। इस दौरान रघुवंशी के बल्ले से एक शतक देखने को मिला था। टूर्नामेंट में रघुवंशी ने कई मौकों पर अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर फैंस को काफी एंटरटेन किया था।

मुंबई एमर्जिंग टीम का स्क्वाड

सूर्यांश शेडगे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उप-कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आयुष जिमारे, आयुष वर्तक, हिमांशु सिंह, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, मनन भट्ट, प्रतीककुमार यादव, प्रेम देवकर, प्रिंस बदियानी, जैद पाटणकर, हृषिकेश गोरे, हर्षल जाधव।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications