इंग्लैंड टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम, अजीब तरह का शेड्यूल सामने आया

England v India - 3rd Vitality IT20
इंग्लैंड की टीम दो चरणों में अलग-अलग प्रारूप खेलेगी

ऑस्ट्रेलिया में इस महीने होने वाला टी20 वर्ल्ड कप काफी अहम है। इसे देखते हुए कई टीमें उन परिस्थितियों में खेलने का अभ्यास कर रही हैं। न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया में दो टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली है। इस कड़ी में अब इंग्लैंड की टीम (England Team) का नाम भी जुड़ गया है।

इंग्लैंड की टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा दो भागों में होगा। पहले भाग के बाद टी20 वर्ल्ड कप आएगा। इसके बाद अगले भाग में इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेलेगी। इसी तरह पहले चरण में टी20 सीरीज खेली जानी है और अगले चरण में एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी।

इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है

9 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, पहला टी20 मुकाबला (पर्थ)

12 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, दूसरा टी20 मुकाबला (कैनबरा)

14 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, तीसरा टी20 मुकाबला (कैनबरा)

17 नवम्बर, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, पहला वनडे मैच (एडिलेड)

19 नवम्बर, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, दूसरा वनडे मैच (सिडनी)

22 नवम्बर, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, तीसरा वनडे मैच (मेलबर्न)

इंग्लैंड की टीम करीबन दो महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी। टी20 सीरीज के बाद इंग्लिश टीम वहां ते20 वर्ल्ड कप में खेलेगी। इसके बाद वहां वनडे सीरीज में भी इंग्लिश टीम को खेलना है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मेहमान टीम का दौरा लम्बा रहेगा। टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के लिए ही अहम है। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर ही इसका आयोजन किया गया है।

Quick Links