अफगानिस्तान में तालिबान की वजह से पैदा हुए नए हालात की वजह से पाकिस्तान पर काफी असर पड़ा है। न्यूजीलैंड के बाद अब इंग्लैंड टीम (England Cricket team) ने भी पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि सिक्योरिटी टीम के पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही वो वहां का दौरा करेंगे।
इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप से पहले अक्टूबर में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है। हालांकि बोर्ड ने साफ कह दिया है कि वो पाकिस्तान में पहले सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे और उसके बाद ही कोई फैसला लेंगे। इंग्लैंड के मेंस टीम के अलावा वुमेंस टीम को भी पाकिस्तान का दौरा करना है।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड सुरक्षा हालात का जायजा ले रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने की वजह से पाकिस्तान में खतरा काफी बढ़ गया है। ईसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हर टूर के लिए पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जाती है।
इंग्लैंड की मेंस और वुमेंस टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है
आपको बता दें कि इंग्लैड मेंस टीम दो टी20 मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगी और महिला टीम दो टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों का दौरा अक्टूबर में ही होगा। साल 2005-06 के बाद इंग्लैंड का पाकिस्तान में यह पहला दौरा होगा।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। यही वजह है कि अब न्यूजीलैंड एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेगा और उसके बाद ही पाकिस्तान का दौरा करेगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के चीफ एग्जीक्यूटिव हीथ मिल्स ने बताया कि सिक्योरिटी टीम पूरी तरह से हालाता का जायजा लेगी। उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों के साथ अपनी पूरी हमदर्दी जताई और कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान के हालात से चिंतित हैं।
स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकार रेग डिकासन सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। उन्हें वहां पर स्थिति को जांचने के लिए चार से पांच दिन लगेंगे। इसके बाद ही फैसला होगा कि क्या टीम को पाकिस्तान भेजा जाएगा या नहीं।