पाकिस्तान vs इंग्लैंडइंग्लैंड का पाकिस्तान (Pak vs ENG) दौरा खतरे में पड़ सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी तक वेन्यू को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाया है और इसी वजह से इस टूर पर खतरा मंडराने लगा है। पीसीबी 14 और 15 अक्टूबर को यूएई में दोनों मैच कराना चाहती थी। हालांकि आईपीएल (IPL) और टी20 वर्ल्ड कप की वजह से उन्हें अपना ये प्लान वापस लेना पड़ा है।A packed international schedule ahead for Pakistan 👏A first bilateral series against 🇦🇫 and historic visits from 🇳🇿 and 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 await them 🤩Will the next few months bring success for Pakistan❓#WIvPAK #ENGvPAK pic.twitter.com/1xPP1ZmSrb— CricWick (@CricWick) July 24, 2021द टेलीग्राफ से बातचीत में एक सोर्स ने कहा "जब पीसीबी अपने देश में ही कोरोना की वजह से पीएसएल का आयोजन नहीं कर सकती है तो फिर वो कैसे सोच सकते हैं कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। अब पाकिस्तान के पास सीरीज का आयोजन कराने के लिए केवल श्रीलंका का ऑप्शन बचा है। अगर इंग्लैंड की टीम इस दौरे पर आती भी है तो उनके आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे।""इंग्लैंड के टॉप प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप की वजह से आईपीएल में खेलना चाहते हैं"सोर्स ने आगे बताया कि इंग्लैंड के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए आईपीएल में खेलना चाहते हैं।उन्होंने कहा "ज्यादातर बड़े खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं। क्योंकि 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होगी और वो उसकी तैयारी करना चाहते हैं। आईपीएल में खेलने से उन्हें वहां के कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढालने का पूरा मौका मिल जाएगा।"इंग्लैंड के खिलाड़ियों के आईपीएल के सेकेंड फेज में खेलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि बांग्लादेश टूर पोस्टपोन होने की वजह से अब इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे।इंग्लैंड की टीम सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश का दौरा करने वाली थी लेकिन अब इसे अगले दो सालों तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड दोनों ने मिलकर आपसी सहमति से ये फैसला लिया है। 2023 में भी इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड का बांग्लादेश दौरा पोस्टपोन होने की वजह से अब इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के सेकेंड फेज के लिए उपलब्ध रहेंगे।आपको बता दें कि आईपीएल के बचे हुए मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे।