इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे की टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम घोषित

लम्बे समय के बाद इंग्लिश टीम पाकिस्तान जाएगी
लम्बे समय के बाद इंग्लिश टीम पाकिस्तान जाएगी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस साल दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रावलपिंडी, मुल्तान और कराची को वेन्यू बनाने का प्रस्ताव दिया है। इंग्लैंड की टीम (England Team) को इस साल पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर आना है, पिछले साल इंग्लिश टीम ने आने से मना कर दिया था।

जियो न्यूज के अनुसार सूत्रों ने बताया कि इंग्लैंड को तीन टेस्ट मैच खेलने के लिए दिसंबर में पाकिस्तान आना है। टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए आएगी। टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में सात टी20 मुकाबले खेलेगी। सूत्र का कहना है कि पीसीबी ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए रावलपिंडी, मुल्तान और कराची को स्थल के रूप में अंतिम रूप दिया है।

पीसीबी पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ टेस्ट श्रृंखला के प्रस्तावित कार्यक्रम को साझा कर चुका है और दोनों बोर्ड कार्यक्रम पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए हैं। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, श्रृंखला 1 दिसंबर को रावलपिंडी में शुरू होगी, इसके बाद मुल्तान में 9 दिसंबर को दूसरा टेस्ट और 17 दिसंबर को कराची में तीसरा टेस्ट होगा।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सीरीज के लिए स्थान तो तय हो गए हैं लेकिन डेट्स लोजिस्टिक्स पर निर्भर करती हैं। इंग्लैंड की टीम काफी लम्बे समय के बाद पाकिस्तान दौरे पर आ रही है। साल 2005 में इंग्लिश टीम अंतिम बार पाकिस्तान में खेलने के लिए आई थी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma