Hindi Cricket News - श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड का दौरा जनवरी में हुआ तय

 जो रूट
जो रूट

कोरोना वायरस के चलते मार्च में इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा पूरा नहीं हुआ था। इसको लेकर अब नया समय तय किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने कहा है कि इंग्लिश टीम यह दौरा अब जनवरी में करेगी। इंग्लिश टीम की तरफ से भी मंजूरी दी गई है लेकिन तारीख फ़िलहाल तय नहीं की गई है।

डैली न्यूज से बातचीत करते हुए डी सिल्वा ने कहा कि हम स्थगित किये गए दौरों का समय फिर से निर्धारित करने में लगे हैं। जनवरी में इंग्लैंड टीम का दौरा पुनर्निर्धारित हो चुका है। अंतिम तारीख अभी तय नहीं की गई है। इसी समय हम स्थगित हुए दौरों का समय फिर से निर्धारित करने के लिए खाली समय के लिए देख रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम इसमें शामिल है, इसे हम पुनर्निर्धारित करने के बारे में सोच रहे हैं। दूसरे देशों के साथ हम बातचीत कर रहे हैं। देखते हैं कैसी योजना बनती है।

यह भी पढ़ें: वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सभी बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट

श्रीलंका और इंग्लैंड के जनवरी टेस्ट सीरीज को झटका लग सकता है। उस समय इंग्लैंड का भारत में पांच टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में यह देखना होगा कि दोनों में से किस सीरीज आगे-पीछे किया जाएगा। कोरोना जैसे महामारी के चलते सभी देशों का क्रिकेट कैलेण्डर प्रभावित हुआ है। इसे फिर से तैयार करने में मुश्किलें जरुर आएंगी।

इंग्लैंड टीम मार्च में श्रीलंका में अभ्यास मैच बीच में छोड़कर स्वदेश लौटी थी। एशिया में उस समय कोरोना वायरस का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ रहा था। हालांकि श्रीलंका में स्थिति नियंत्रण में है। देखा जाए तो वहां अगले कुछ महीनों बाद फिर से क्रिकेट की बहाली हो सकती है लेकिन मानसून चिंता का विषय हो सकता है। देखना होगा कि आगे की रणनीति किस तरह बनाई जाएगी।

Quick Links