ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई इंग्लैंड को एकमात्र टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से बुरी तरह हराया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 158/8 का स्कोर बनाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18वें ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 162 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी। इंग्लिश बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ओपनर जॉर्ज थॉमस ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली। शेरिडन गम्ब्स ने भी 26 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से चार्ली टियर ने सिर्फ 10 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाये और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया के तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने बेहद ही जबरदस्त खेल दिखाया और इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। हैरी डिक्सॉन ने नाबाद 84 रन बनाये। वहीं उनके जोड़ीदार लियाम ब्लैकफोर्ड ने भी नाबाद 72 रनों का योगदान दिया।
वनडे सीरीज में खेले गए मुकाबलों का हाल इस प्रकार रहा:
पहला वनडे मुकाबला 13 फरवरी को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 119 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 349/6 का विशाल स्कोर बनाया था। हैरी डिक्सॉन ने जबरदस्त पारी खेली थी और 148 रन बनाये थे। विलियम साल्ज़मैन ने भी 25 गेंदों में नाबाद 41 रनों की तूफानी पारी खेली थी। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 40 ओवर में 230 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
दूसरा वनडे मुकाबला 15 फरवरी को खेला गया और इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त ले ली थी। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 40.5 ओवर में 154 रन बनाकर सिमट गई थी। टीम के लिए जेम्स कॉल्स ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाये थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए भी मामला आसान नहीं रहा और उन्होंने एक के बाद एक विकेट गंवाए थे। हालाँकि कप्तान जोएल डेविड ने 44 और थॉमस बल्किन ने नाबाद 32 रन बनाकर 44वें ओवर में जीत दिला दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने 155/9 का स्कोर बनाया था।
तीसरा वनडे मुकाबला 17 फरवरी को खेला गया और इसमें इंग्लैंड ने 41 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने डेनियल इब्राहिम के शतक की बदौलत अपने सभी विकेट खोकर 49.4 ओवर में 273 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया के जोश वेर्नोन ने पांच विकेट चटकाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन भारी पड़ा और टीम 46.1 ओवर में 232 के स्कोर पर ढेर हो गई।