इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENG vs BAN) के बीच बुधवार 1 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान स्टेडियम करीब 25,000 दर्शकों से खचाखच भरे रहने की उम्मीद है। वहीं, मैच से पहले इंग्लैंड के उप-कप्तान मोईन अली (Moeen Ali) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इंग्लैंड के पास बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू भीड़ के सामने कामयाब होने के लिए काफी अनुभव है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने अपने पिछले 6 एकदिवसीय मैचों में से पांच गंवाए हैं। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भारी भीड़ के सामने अपनी दूसरे दर्जे की टीमों को मैदान में उतारा था। वहीं, घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आखिरी घरेलू सीरीज के बाद से, उन्होंने 20 घरेलू एकदिवसीय मैच जीते हैं और केवल छह हारे हैं। उन्होंने लगातार 7 घरेलू वनडे सीरीज भी जीती हैं। बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में भारत को भी 2-1 से हराया था।
"यही एक ऐसी चीज है जिसकी हम प्रतीक्षा कर रहे हैं"- मोइन अली
मीरपुर में स्थितियां अक्सर बांग्लादेश के पक्ष में रही हैं। यहां बांग्लादेशी स्पिनर्स का जादू चलता है। लेकिन मोईन ने कहना है कि इंग्लैंड एक ऐसे स्थान पर बांग्लादेश से भिड़ने के लिए उत्साहित है और वे पिछले एक दशक से इसका इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने मंगलवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यही एक ऐसी चीज है जिसकी हम वास्तव में प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमने इस बारे में बात की है कि यहाँ भीड़ कितनी अच्छी है, वे कितने ज़ोरदार हैं। मुझे नहीं लगता कि यह किसी भी तरह से कोई दबाव बनाता है। यह आश्चर्यजनक है, बड़ी भीड़ के सामने खेलना हमेशा आश्चर्यजनक होता है। और भूलो मत, हमारे बहुत सारे खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं और यह शोर और इस तरह की चीजों के मामले में शायद नंबर 1 स्थान है। हमने पूरी दुनिया में कुछ बड़े मुकाबले खेले हैं। इस तरह की बात ... अगर कुछ भी हो। बहुत अधिक शोर करने वाली भीड़ के सामने खेलना अधिक रोमांचक होता है।"
मोईन ने कहा, "बांग्लादेश अपनी परिस्थितियों में बहुत अच्छा है और हम जानते हैं कि वे कितना खतरा पैदा करते हैं। हम पिछले 10 में 8 मैच हारे हैं, लेकिन हम विश्व के चैंपियन भी हैं और इससे पहले हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और वास्तव में हाल ही में हमारे पास हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं थी।"
इंग्लैंड एक बार फिर इस सीरीज में पहली पसंद के कई खिलाड़ियों के बिना हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड के लिए उनके दौरे का दूसरा टेस्ट पहले वनडे की शुरुआत से लगभग 27 घंटे पहले समाप्त हुआ और विल जैक्स वेलिंगटन टेस्ट के दौरान ढाका गए। वह दोनों सीरीज में शामिल एकमात्र खिलाड़ी हैं। जबकि कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में अपने अनुबंधों को पूरा करने के लिए इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। जबकि कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
मोईन ने कहा कि इंग्लैंड सभी प्रारूपों में अपनी गहराई के कारण सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है, साथ ही उन्हें व्यस्त शेड्यूल को लेकर भी अहम बातें कही।
मोईन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, "यह सामान्य होने जा रहा है," सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि अब ज्यादातर देशों के लिए। जाहिर तौर पर हमारा शेड्यूल काफी कठिन है, लेकिन हमारे पास इससे निपटने के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। हमें यहां बहुत अच्छा पक्ष मिला है और हमें वहां भी बहुत अच्छा पक्ष मिलेगा। हम इस समय सभी प्रारूपों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के रूप में बहुत भाग्यशाली स्थिति और एक धन्य स्थान पर है।"