इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रोज बाउल, साथथैम्पट्न में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम जबरदस्त शुरुआत के बावजूद 6 विकेट पर 160 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। डेविड मलान को उनकी 66 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। जोस बटलर और जॉनी बेयरेस्टो की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 43 रनों की साझेदारी की। हालांकि इस दौरान बेयरेस्टो ने सिर्फ 8 रन बनाए, वहीं बटलर ने 29 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर पूरी तरफ फ्लॉप रहा। बैंटन, मोर्गन, मोईन अली, टॉम करने जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे। लेकिन उनके लिए अच्छी बात ये थी कि डेविड मलान एक छोर पर टिके रहे और 43 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए।IT20 innings = 1⃣4⃣50+ scores = 8⃣@dmalan29 👏#ENGvAUS 🏏 pic.twitter.com/9LaJWc3q9x— England Cricket (@englandcricket) September 4, 2020ये भी पढ़ें: 3 नए विदेशी खिलाड़ी जो इस बार आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैंइंग्लैंड ने अहम मौके पर विकेट चटकाकर हासिल की जीतलक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच ने सिर्फ 11 ओवरों में ही 98 रनों की साझेदारी की। वॉर्नर ने 47 गेंद पर 58 रन बनाए और फिंच ने 32 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। स्टीव स्मिथ 18 रन ही बना सके। एक समय कंगारू टीम बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन कुछ ही रन के अंतराल में 3 विकेट गंवाने की वजह से टीम दबाव में आ गई। हालांकि जब मार्कस स्टोइनिस बैटिंग के लिए आए तो ऑस्ट्रेलिया को 30 गेंद पर सिर्फ 36 रन चाहिए थे। उन्होंने 18 गेंद पर नाबाद 23 रनों की पारी भी खेली इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए।संक्षिप्त स्कोरइंग्लैंड - 162/7 (डेविड मलान 66, ग्लेन मैक्सवेल 2/14)ऑस्ट्रेलिया - 160/6 (डेविड वॉर्नर 58, आदिल रशीद 2/29)A simply sensational turnaround 🤯Victory from the jaws of defeat 🙌#ENGvAUS— England Cricket (@englandcricket) September 4, 2020ये भी पढ़ें: 3 युवा भारतीय बल्लेबाज जो इस आईपीएल सीजन शतक लगा सकते हैं