इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से विजयी बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने उन्नीसवें ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। जोस बटलर ने नाबाद अर्धशतक जड़ा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद एलेक्स कैरी (2) और स्टीव स्मिथ (10) के विकेट भी गिर गए। आरोन फिंच एक छोर पर खड़े हुए और उन्हें मार्कस स्टोइनिस का साथ मिला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट की साझेदारी में कुछ रन जोड़े थे तभी फिंच 40 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इस समय कुल स्कोर 79/4 था। कुछ देर में स्टोइनिस भी 35 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्किल स्थिति में ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंद पर 26 और एश्टन एगर ने 20 गेंद पर 23 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन पर पहुँचाया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक 2 विकेट झटके। मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला।
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही
लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत भी खराब रही। जॉनी बेयरस्टो महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर और डेविड मलान ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े लेकिन मलान के 42 रन बनाकर आउट होते ही इंग्लैंड के टॉम बेंटन (2) और ओइन मॉर्गन (7) रन बनाकर आउट हो गए। जोस बटलर अर्धशतक पूरा कर एक छोर पर टिके रहे और अंतिम 12 गेंद पर 18 रन के समय मोइन अली एक छक्का लगाकर स्कोर और नजदीक लेकर आ गए। इसके बाद जोस बटलर ने भी इसी ओवर में छक्का लगाकर इंग्लैंड को 6 विकेट पर जीत दिलाई। बटलर 54 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के से नाबाद 77 रन बनाए। मोइन अली ने भी 6 गेंद पर 13 रन बनाए। इंग्लैंड ने उन्नीसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर 4 विकेट पर 158 रन बनाए और सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त ली।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 157/7
इंग्लैंड: 158/4