ENG vs IND 2nd Test Day 4 Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले तीन दिनों में ज्यादातर भारत का दबदबा रहा। तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शतक जड़कर इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदें जगाई लेकिन इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए और टीम इंडिया को 180 रनों की बढ़त हासिल हो गई। दूसरी पारी में भी भारत ने 64/1 का स्कोर बना लिया है और उसकी कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है। ऐसे में चौथे दिन भारत का प्रयास अपनी लीड को कम से कम 400 के पार ले जाने का होगा होगा, ताकि इंग्लैंड को बड़ा टारगेट दिया जा सके। हालांकि, शुभमन गिल एंड कंपनी को मौसम के कारण निराशा झेलनी पड़ सकती है।
एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले ही तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान था, जिसमें पहला, चौथा और पांचवां दिन शामिल था। पहले दिन बारिश नहीं हुई लेकिन चौथे दिन खेल में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है, क्योंकि 5 जुलाई (शनिवार) को बर्मिंघम में दिन के दौरान बारिश होने की 84% संभावना है। सुबह में बारिश की संभावना लगभग 60% हैं, साथ ही 71% का आर्द्रता स्तर है। हालांकि, आसमान पूरी तरह से बादलों से ढका रहेगा और 99% बादल छाने की भविष्यवाणी की गई है, जिसके साथ बीच-बीच में बारिश भी सा सकती है। दोपहर के समय स्थिति अधिकांशतः वैसी ही रहेगी। हालांकि, बादल थोड़े कम हो जाएंगे। वहीं शाम में बारिश की संभावना 55% है, जो सबसे कम है।
अगर एजबेस्टन टेस्ट में चौथे दिन का समय बारिश के कारण काफी ज्यादा खराब हुआ तो फिर मैच में टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों को थोड़ा झटका भी लग सकता है। भारत अभी कम से कम दो सत्र बल्लेबाजी को देखेगा और इसके बाद इंग्लैंड के सामने एक विशाल टारगेट रखकर उसका बचाव करने की उम्मीद करेगा। वहीं ओवरकास्ट कंडीशन रहने पर इंग्लैंड के गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और टीम इंडिया के बल्लेबाज परेशानी में आ सकते हैं।