ENG vs IND Day 1 Manchester Weather Forecast: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की शुरुआत 23 जुलाई यानी आज से हो रही है। इस मैच की अहमियत सीरीज के लिहाज से काफी ज्यादा है। अगर इंग्लैंड को जीत मिली तो फिर उसे अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी, वहीं अगर भारत के खाते में जीत आई तो फिर सीरीज बराबरी पर आ जाएगी और पांचवां व अंतिम मैच निर्णायक होगा। सीरीज के हाल की बात करें तो अभी तक तीन मैच हुए हैं, जिसमें से दो इंग्लैंड ने जीते और एक भारत के नाम रहा। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में 5 विकेट से जीत दर्ज की और फिर लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले को 22 रन से अपने नाम किया। वहीं भारत ने दूसरा टेस्ट जीता था और एजबेस्टन में 336 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। ऐसे में चौथा टेस्ट काफी अहम हो जाता है और भारत के लिहाज से इसका महत्व ज्यादा ही है। कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज खेल रहे शुभमन गिल भी चाहेंगे कि मैनचेस्टर में उनकी टीम जीत हासिल करे ताकि ओवल में सीरीज जीतने का मौका रहे।हालांकि, इस मैच के लिए मौसम की मेहरबानी की भी जरूरत है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मैनचेस्टर में लगातार बारिश भी हो रही है। ऐसे में क्या चौथे टेस्ट के पहले दिन बारिश खेल बिगाड़ सकती है, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं और बताते हैं कि आज मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। मैनचेस्टर में कैसा रहेगा आज का मौसम?बीबीसी वेदर के पूर्वानुमान के अनुसार, पहले दिन (23 जुलाई) को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, और दिन चढ़ने के साथ हल्की बारिश की संभावना बढ़ जाएगी। देर शाम तक बारिश की संभावना लगभग 29% है। इसलिए टॉस अहम हो सकता है, क्योंकि ओवरकास्ट कंडीशन में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। सुबह का न्यूनतम तापमान लगभग 14°C रहेगा, जो धीरे-धीरे बढ़कर दिन के अधिकतम तापमान 20°C के आसपास पहुंच जाएगा। इस मैच के पांचों दिन, मौसम अस्थिर रहने की संभावना है, अधिकतम तापमान 23°C तक और न्यूनतम तापमान लगभग 13°C तक गिर सकता है।