न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में जबरदस्त जीत के बाद कप्तान जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान

England v New Zealand - 1st Vitality T20I
England v New Zealand - 1st Vitality T20I

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिली जबरदस्त जीत को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम के गेंदबाजों की खासकर काफी तारीफ की और कहा कि फिन एलेन के ताबड़तोड़ शुरुआत के बावजूद जिस तरह से उनके गेंदबाजों ने वापसी की वो काफी काबिलेतारीफ रहा।

चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गये पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 139/9 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड ने 14 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया। इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स को 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जोस बटलर ने गेंदबाजों के परफॉर्मेंस पर जताई खुशी

जोस बटलर टीम के गेंदबाजों से काफी खुश नजर आए। फिन एलेन ने 15 गेंद पर 21 रन बनाकर टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाई थी लेकिन इसके बाद इंग्लैंड टीम ने काफी बेहतरीन वापसी की। बटलर ने इसको लेकर कहा,

ये काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस था और मैं काफी खुश हूं। मुझे लगता है कि फिन एलेन ने जरूर तीन छक्के लगा दिए थे लेकिन उसके बाद हमने बेहतरीन वापसी की। हमारे गेंदबाजों की कोशिश काफी शानदार रही। मेरे हिसाब से ब्रायडन कार्स ने बेहतरीन स्किल के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चांस लिए। इसके अलावा डेविड मलान का परफॉर्मेंस भी काफी बेहतरीन रहा। 50 ओवरों की क्रिकेट में उन्होंने हमारे लिए काफी बेहतरीन फॉर्म दिखाया था। लियाम लिविंगस्टोन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और बल्ले से भी वो योगदान दे सकते हैं। मोईन अली और आदिल रशीद की भी गेंदबाजी काफी शानदार रही।

आपको बता दें कि दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 1 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now