रोरी बर्न्स की बेहतरीन बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड सम्मानजनक स्कोर की ओर

England v New Zealand: Day 1 - Second Test LV= Insurance Test Series
England v New Zealand: Day 1 - Second Test LV= Insurance Test Series

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड (England) की टीम ने 7 विकेट पर 258 रनों का स्कोर बनाया। दिन में पूरे 90 ओवरों का खेल हुआ। खेल समाप्ति तक इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनियल लॉरेंस 67 और मार्क वुड 16 रन बनाकर क्रीज पर थे।

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही भी साबित हुआ। पहले विकेट के लिए रोरी बर्न्स और डॉम सिबली ने 72 रन जोड़े और नई गेंद का बखूबी सामना किया। सिबली 35 रन बनाकर आउट हुए, तब उनके बाद खेलने के लिए आए जैक क्रॉली भी बिना खाता खोले आउट हो गए। जो रूट 4 रन बनाकर आउट हुए तब कुल स्कोर 85/3 हो गया। ओली पोप ने कुछ देर क्रीज पर टिककर खेलने का प्रयास किया लेकिन 19 रन बनाकर आउट हो गए।

रोरी बर्न्स ने एक छोर पर बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 81 रन की पारी खेली। हालांकि शतक पूरा नहीं कर पाने का मलाल उनको होगा। जेम्स ब्रैसी भी खाता खोलने में असमर्थ थे। डेनियल लॉरेंस ने मुश्किल में फंसी टीम के लिए एक छोर संभाला लिया और बल्लेबाज करते रहे। उनका साथ निभाने के लिए मार्क वुड आए और दोनों दिन की अंतिम गेंद तक टिके थे। दोनों ने मिलकर तकरीबन 15 ओवर तक बल्लेबाजी की और इंग्लैंड का स्कोर खेल समाप्ति तक 7 विकेट पर 258 रन तक पहुंचा। लॉरेंस अर्धशतक बनाने के बाद 67 रन पर नाबाद रहे और मार्क वुड 16 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लैथम ने टीम को अच्छी तरह संभाला। सभी गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी समझी। ट्रेंट बोल्ट, हेनरी और एजाज पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है

इंग्लैंड पहली पारी: 258/7 (रोरी बर्न्स 81)

Quick Links