न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 3 विकेट पर 229 रन बनाए। रॉस टेलर 46 रन बनाकर क्रीज पर है। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम अब भी मेजबान इंग्लैंड से 74 रन पीछे है।
कल के स्कोर 258/7 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। उन्होंने 41 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 303 रक तक पहुँचाया। लॉरेंस आउट नहीं हुए और वह नाबाद 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में ट्रेंट बोल्ट ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा हेनरी ने 3 और एजाज पटेल ने 2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और कप्तान टॉम लैथम 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पिछले मैच में दोहरा शतक जमाने वाले डेवोन कॉनवे ने मोर्चा संभाल लिया। उनका साथ विल यंग ने दिया और दोनों बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। कॉनवे अच्छा खेल रहे था और अर्धशतक जे बाद भी टिके रहे। ऐसा लग रहा था कि वह एक बार फिर से शतक जमाएंगे लेकिन 80 रन के निजी स्कोर पर वह बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। विल यंग भी धीरे-धीरे बल्लेबाजी करते रहे और उन्हें रॉस टेलर का साथ मिला। टेलर और यंग ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। विल यंग 82 रन बनाकर आउट हुए और यहीं खेल समाप्ति की घोषणा हुई। रॉब टेलर 46 रन बनाकर नाबाद रहे और न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 229 रन है। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 और लॉरेंस ने 1 विकेट हासिल किया। कीवी टीम अब भी मेजबान टीम से 74 रन पीछे है।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड पहली पारी: 303/10
न्यूजीलैंड पहली पारी: 229/3