ENG vs NZ : इंग्लैंड ने चौथे वनडे में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया, इंग्लिश ओपनर का जबरदस्त शतक 

Britain Cricket England New Zealand
Britain Cricket England New Zealand

2019 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंग्लैंड (England Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले भी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। इंग्लैंड ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) को लगातार तीसरा वनडे मैच हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। 4 मैचों की इस वनडे सीरीज को इंग्लैंड ने 3-1 से जीत लिया। इस सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 100 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। इंग्लैंड के डेविड मलान को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

लॉर्ड्स में खेले गए इस वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 311 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने बनाए और 127 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने 36, जो रूट ने 29 और लियाम लिविंग्सटन ने 28 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज ज्यादा खास योगदान नहीं दे पाए, लेकिन सभी के स्कोर को मिलाकर इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 311 रन बना लिए। न्यूजीलैंड की से सबसे ज्यादा 4 विकेट रचिन रविंद्र ने लिए। वहीं मैट हेनरी और डैरिल मिचेल को 2-2 और काइल जेमिसन को 1 विकेट मिली।

बल्लेबाजी में भी न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन रचिन रविंद्र (61) ने ही बनाए। उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने 41 रन की पारी खेली और बाकी कोई बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। इस वजह से न्यूजीलैंड की टीम 38.2 ओवर में सिर्फ 211 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने 100 रनों से मैच को जीत लिया। इग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा मोईन अली ने 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा डेविड विली, ब्रायडन कार्स, सैम करन और लियाम लिविंग्सटन को भी 1-1 विकेट पाने में कामयाबी हासिल हुई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now