एजबेस्टन में इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच चल रहे टेस्ट मैच में अब तक सब ठीक चल रहा था और दो दिन के खेल में कोई अप्रिय घटना भी नहीं हुई। इंग्लैंड का खेल ख़ास नहीं रहा था लेकिन दर्शकों ने फिर भी शराब के साथ जश्न मनाया और परिचालकों के लिए उनको संभालना भारी पड़ गया। शराब पीकर फैन्स ने दो स्टीवर्ड को घायल कर दिया।
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार यह खुलासा हुआ है कि दो स्टीवर्ड घायल हुए हैं। यह आयोजन अंग्रेजी प्रशंसकों के लिए एक प्रत्याशित था जो अब करीब दो साल से स्टैंड से टेस्ट क्रिकेट देखने के रोमांच से वंचित थे। स्टीवर्ड में से एक ने खुलासा किया कि कैसे नशे में धुत प्रशंसकों ने उसे और उसके सहयोगी को नुकसान पहुंचाया।
स्टीवर्ड ने कहा कि हम दो लोग आज पहले ही घायल हो चुके हैं। एरिक हॉलीज स्टैंड में काम कर रहे स्टीवर्ड ने कहा कि बीयर में धुत आदमी को बाहर निकालते समय मैंने अपना अंगूठा लगभग तुड़वा लिया और मेरे साथी ने इसके लिए अपने कंधे का सहारा लिया था। स्टीवर्ड ने यह भी कहा कि उस स्टैंड में बहुत काफी ज्यादा फैन्स नशे में थे लेकिन बाकी स्टेडियम का माहौल अच्छा था। पुलिस की संख्या ज्यादा नहीं थी और दर्शक नियंत्रण से बाहर हो रहे थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के बाद पहली बार इंग्लैंड के स्टेडियमों में दर्शकों को आने की अनुमति दी गई थी। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान कुल क्षमता के 25 फीसदी फैन्स को आने की अनुमति थी। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट मैच में इस संख्या को बढ़ाकर 50 फ़ीसदी किया गया और इसमें भी 16 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को ही आने की इजाजत थी। एजबेस्टन स्टेडियम के अधिकारियों ने एक स्टीवर्ड के चोटिल होने की बात कही है।