इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ

England v New Zealand: Day 3 - First Test LV= Insurance Test Series
England v New Zealand: Day 3 - First Test LV= Insurance Test Series

लॉर्ड्स में इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का पूरा खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया और तीसरे सेशन तक इंतजार करने के बाद खेल रद्द करने की घोषणा कर दी गई। पहली पारी में इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 111 रन है। वे न्यूजीलैंड से भी 267 रन पीछे हैं।

तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही बारिश शरू हो गई थी। इसके बाद लगातार बारिश के कारण पहले सेशन में खेल नहीं हुआ। हालांकि बीच में कुछ देर बारिश रुकी और खिलाड़ी बाहर आए लेकिन एक बार फिर से बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो पाया और अम्पायरों ने इन्तजार किया। दूसरे सेशन का खेल भी बारिश के कारण धुलने के बाद भी अम्पायरों को उम्मीद थी कि कुछ ओवरों के लिए मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तीसरे सेशन के समय भी लगातार बारिश को देखते हुए अम्पायरों ने दिन का खेल रद्द करने का ऐलान कर दिया और एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पहली पारी में 378 रन बनाए हैं। पहला ही टेस्ट मैच खेल रहे डेवोन कॉनवे ने 200 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 111 रन बनाए। रोरी बर्न्स 59 और जो रूट 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं। देखना होगा कि बचे हुए दो दिनों के खेल में किस टीम का खेल बेहतर रहेगा।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड पहली पारी: 378/10

इंग्लैंड पहली पारी: 111/2

Quick Links

Edited by Naveen Sharma