टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के ऊपर भारी बढ़त

England v New Zealand: Day 4 - First Test LV= Insurance Test Series
England v New Zealand: Day 4 - First Test LV= Insurance Test Series

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में खेलते हुए 2 विकेट पर 62 रन बनाए। टॉम लैथम 30 और नील वैगनर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 165 रनों की हो गई है। इंग्लैंड की पहली पारी 275 रनों पर समाप्त हो गई थी।

इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन 111/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और जो रूट का विकेट गंवा दिया। रूट ने 42 रन की पारी खेली। इसके बाद ओली पोप भी 22 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कुछ और विकेट गिरने से इंग्लैंड की टीम मुश्किल में आ गई लेकिन रोरी बर्न्स एक छोर पर खड़े थे और उनके साथ ओली रॉबिन्सन क्रीज पर टिके। दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। रॉबिन्सन 42 रन बनाकर आउट हो गए। बर्न्स ने भी अपना शतक पूरा कर लिया और पारी के अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 132 रन बनाए और इंग्लैंड की पारी 275 रन पर समाप्त हुई। न्यूजीलैंड के लिए टीम साउदी ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाए। जेमिसन ने भी 3 विकेट अपने नाम किये और पहली पारी के आधार पर कीवी टीम को 103 रन की बढ़त मिली।

जवाब में दूसरी पारी में खेलते हुए न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की। डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। कॉनवे 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केन विलियमसन भीं 1 रन बनाकर आउट हो गए और नील वैगनर को नाईट वॉचमैन के रूप में खेलने के लिए भेजा गया। दोनों ने दिन की अंतिम गेंद तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 62 रन रहा। इंग्लैंड के लिए रॉबिन्सन ने 2 विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड: 378/10, 62/2

इंग्लैंड: 275/10

Quick Links