इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड ने इंग्लिश टीम को 273 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन इंग्लैंड ने मैच ड्रॉ करा लिया। इंग्लैंड ने 70 ओवर खेलकर 3 विकेट पर 170 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।
कल के स्कोर 62/2 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने नील वैगनर का विकेट गंवाया। उन्होंने 10 रन बनाए। इसके बाद टॉम लैथम भी 36 रन बनाकर आउट हो गए। मैच का अंतिम दिन होने के कारण रॉस टेलर ने कुछ आकर्षक शॉट जड़े और 35 गेंद में 33 रन की पारी खेली। हेनरी निकोल्स ने भी 23 रन की पारी खेली और न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 169 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए इंग्लैंड को 73 ओवर में 273 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए रॉबिन्सन ने 3 विकेट झटके, ब्रॉड, रूट और वुड ने 1-1 विकेट चटकाया।
जवाब में खेलते हुए दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। रोरी बर्न्स और डॉम सिबली ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। बर्न्स 25 रन बनाकर आउट हुए, तभी जैक क्रॉली भी 2 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद जो रूट और सिबली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। रूट 40 रन बनाकर आउट हुए तब तक महज 19 ओवर का खेल बचा था। उधर सिबली ने धीरे-धीरे बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। 70 ओवर में इंग्लैंड के 3 विकेट पर 170 रन के स्कोर पर मैच ड्रॉ मान लिया गया। सिबली ने नाबाद 60 और ओली पोप ने नाबाद 20 रन बनाए। कीवी टीम के लिए वैगनर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 378 रन बनाए थे, जिसमें डेब्यू कर रहे डेवोन कॉनवे के 200 रन शामिल हैं। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 275 रनों पर सिमट गई थी और न्यूजीलैंड ने 103 रन की बढ़त हासिल की।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड: 378/10, 169/6 पारी घोषित
इंग्लैंड: 275, 170/3