शुरुआती झटकों के बाद जो रूट और रोरी बर्न्स ने इंग्लैंड की पारी को संभाला

England v New Zealand: Day 2 - First Test LV= Insurance Test Series
England v New Zealand: Day 2 - First Test LV= Insurance Test Series

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 2 विकेट 111 रन बनाए। रोरी बर्न्स 59 और जो रूट 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अब भी न्यूजीलैंड से 267 रन पीछे है।

कल के स्कोर 3 विकेट पर 246 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने कुछ रन जोड़े और हेनरी निकोल्स का विकेट गंवा दिया। उन्होंने 61 रनों की पारी खेली। इसके बाद कीवी टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे। शतक जड़ने वाले डेवोन कॉनवे एक छोर से विकेट पतन देखते रहे और रन भी बनाते रहे। उन्होंने 150 का आंकड़ा पार करने के बाद बल्लेबाजी में थोड़ी तेजी दिखाई और अपने पहले ही टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जमा दिया। लॉर्ड्स में ऐसा करने वाले वह पहले मेहमान बल्लेबाज बन गए। कॉनवे 200 रन बनाकर न्यूजीलैंड की पारी के अंतिम बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे, वह रन आउट हुए। इस तरह से कीवी टीम 378 रन बनाकर आउट हुई। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा मार्क वुड ने 3 और जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट चटकाए।

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। डॉम सिबली बिना खाता खोले आउट हुए। उनके बाद जैक क्रॉली ने 2 रन बनाए और कुल स्कोर 2 विकेट पर 18 रन हो गया। यहाँ से रोरी बर्न्स और कप्तान जो रूट ने मोर्चा संभाला। बर्न्स ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और रूट भी टिककर खेलते रहे और अंतिम गेंद तक दोनों आउट नहीं हुए। इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 111 रन बनाए। बर्न्स 59 और रूट 42 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए साउदी और जेमिसन ने 1-1 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma