ENG vs PAK: दूसरे वन-डे में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 12 रन से हराया, जोस बटलर का आतिशी शतक

Enter caption

साउथैम्पटन में खेले गए दूसरे वन-डे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने मेहमान पाकिस्तान की टीम को 12 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहला वन-डे बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 373 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 361 रन ही बना पाई और 12 रन से हार गई। इंग्लैंड के लिए नाबाद 110 रन बनाने वाले जोस बटलर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और यह गलत साबित हुआ। जेसन रॉय (87) और जॉनी बेयरस्टो (51) ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़ते हुए इंग्लैंड को तगड़ी शुरुआत दी। जो रूट भी अच्छी शुरुआत के बाद 40 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इस समय कुल स्कोर 211/3 था। यहां से इयोन मॉर्गन और जोस बटलर ने मोर्चा संभालते हुए कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मॉर्गन ने 48 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए और बटलर ने अपना 8वां वन-डे शतक महज 50 गेंद पर बनाया तथा 110 रन बनाकर नाबाद लौटे। इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड का कुल स्कोर 3 विकेट पर 373 रन पहुंचा। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, हसन अली और यासिर शाह को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम को फखर जमान और इमाम उल हक ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। इसके बाद इमाम उल हक 35 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। यहां से फखर जमान ने बाबर आजम (51) के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और अपना चौथा वन-डे शतक (138) भी जड़ा। इन दोनों के आउट होने के बाद आसिफ अली ने भी 51 रन बनाए और अंतिम ओवरों में कप्तान सरफराज अहमद ने 32 गेंद पर नाबाद 41 रन की पारी खेली लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 361 रन ही बना पाई। इंग्लैंड के लिए डेविड विली और लियाम प्लंकेट ने 2-2 विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड: 373/3

पाकिस्तान: 361/3

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now