इंग्लैंड (England) ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को 45 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब अंतिम मैच में सीरीज का निर्णय होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 19.5 ओवर में 200 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बना पाई। मोइन अली को ऑल राउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह निर्णय सही साबित हुआ। जेसन रॉय महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड मलान भी 1 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से जॉनी बेयरस्टो और मोइन अली ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। बटलर 39 बॉल पर 59 रन बनाकर आउट हुए। मोइन अली ने 16 गेंद पर 36 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने एक बार फिर तेजी से बल्लेबाजी की और 23 गेंद पर 38 रन बनाए। हालांकि अन्य बल्लेबाज नहीं चले और टीम एक गेंद शेष रहते 200 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। हारिस रौफ और इमाद वसीम ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बेहतरीन शुरुआत की। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसके बाद बाबर 16 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से शोएब मकसूद, मोहम्मद हफीज और फ़खर जमान के विकेट कुछ अन्तराल पर गिर गए और पाकिस्तान की रन रेट कम हो गई। बल्लेबाज भी लगातार आउट होते रहे। मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए और पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन तक पहुंचा। इंग्लैंड के लिए शाकिब महमूद ने 3 और मोइन अली ने 2 विकेट चटकाए। आदिल राशिद को भी 2 विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड: 200/10
पाकिस्तान: 155/9