इंग्लैंड ने हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए पांचवें वनडे में पाकिस्तान को 54 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर 4-0 से कब्ज़ा कर लिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में लगातार चौथी बार 300 का आंकड़ा पार किया और 50 ओवर में 351/9 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 297 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। क्रिस वोक्स (5/54) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच और जेसन रॉय (277 रन, 3 मैच) को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जेम्स विंस (33) एवं जॉनी बेयरस्टो (32) ने टीम को 63 रनों की तेज़ शुरुआत दिलाई। 12वें ओवर में 105 के स्कोर पर बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड कोण दूसरा झटका लगा, लेकिन उसके बाद जो रुट (84) और कप्तान इयोन मॉर्गन (76) ने तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। 40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 276/6 था, लेकिन आखिरी 10 ओवरों में पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की और मेजबानों को 75 रन ही बनाने दिए। जोस बटलर ने 34 और अंत में टॉम करन ने 15 गेंदों में 29 रनों की तेज़ पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने चार, इमाद वसीम ने तीन और हसन अली एवं मोहम्मद हसनैन ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और 6 के स्कोर तक तीन विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने बाबर आज़म (80) के साथ चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़े और टीम की जीत की उम्मीदों को बनाये रखा। हालाँकि 27वें ओवर में बाबर आज़म, 31वें ओवर में शोएब मलिक (25) और 32 वें ओवर में सरफ़राज़ अहमद के आउट होने से पाकिस्तान की जीत की उम्मीदें काफी कम हो गई। सरफ़राज अहमद अभाग्यसहली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 97 रन बनाकर आउट हुए। 250 के स्कोर पर पाकिस्तान के 9 विकेट गिर चुके थे, लेकिन आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद हसनैन (28) और शाहीन शाह अफरीदी (19) ने 47 रन जोड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके और पाकिस्तान की टीम 46.5 ओवर में 297 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए और उनके अलावा आदिल रशीद ने दो और डेविड विली ने एक विकेट लिया।
इंग्लैंड के जेसन रॉय और पाकिस्तान के बाबर आज़म ने सीरीज में सबसे ज्यादा 277 रन बनाये एवं क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड: 351/9 (जो रुट 84, शाहीन शाह अफरीदी 4/82)
पाकिस्तान: 297 (सरफ़राज अहमद 97, क्रिस वोक्स 5/54)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।