इंग्लैंड और पकिस्तान के बीच शुक्रवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हुई लेकिन पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 16.1 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बना लिए थे लेकिन तभी बारिश आ गई और मैच को रद्द करना पड़ा।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जॉनी बेयरेस्टो का विकेट इंग्लैंड टीम ने जल्द ही गंवा दिया और वो 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 3 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद टॉम बैंटन और डेविड मलान की जोड़ी ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।
टॉम बैंटन ने इंग्लैंड के लिए धुआंधार पारी खेली
डेविड मलान ने 23 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। सबसे ज्यादा प्रभावित टॉम बैंटन ने किया जिन्होंने 42 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 71 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। कप्तान इयोन मोर्गन 10 गेंद पर 14 रन ही बना पाए। मोईन अली ने 8 रन बनाए और सैम बिलिंग्स 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ी जिन्हें शायद इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका ना मिले
131 रन तक इंग्लैंड की टीम 6 विकेट गंवाकर काफी मुश्किल में दिख रही थी। टीम के सभी प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। सिर्फ क्रिस जॉर्डन और टॉम करन जैसे ऑलराउंडर क्रीज पर थे लेकिन बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा और उसके बाद दोबारा मैच स्टार्ट नहीं हो सका। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए और शादाब खान ने भी 33 रन देकर 2 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड - 131/6 (टॉम बैंटन 71, इमाद वसीम 2/31)
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 4 गेंदबाज