मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया। इंग्लैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 92 रन बनाए हैं। ओली पोप 46 और जोस बटलर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से अभी 232 रन दूर है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे। शान मसूद ने शानदार शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तानी टीम को सम्मानजनक स्कोट पर पहुँचाया।
दिन की शुरुआत में बाबर आकं बिना कोई रन बनाए कल के स्कोर (69) रन पर ही आउट हो गए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने पवेलियन लौटाया। शान मसूद एक छोर पर खड़े रहे और पाकिस्तान के लिए बेहतरीन कार्य करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 156 रन की पारी खेली। शादाब खान भी कुछ देर तक टिके और 45 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट चटकाए।
जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। रोरी बर्न्स 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डॉमिनिक सिबली भी 8 रन बनाकर चलते बने। इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा जिन्होंने खाता भी नहीं खोला। जो रूट भी पाकिस्तानी गेंदबाजी के सामने नहीं टिके और महज 14 रन पर पवेलियन लौट गए। 62 रन पर इंग्लैंड का चौथा विकेट आउट हो गया। ओली पोप 46 और जोस बटलर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों ने सम्भलकर खेलते हुए कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 92 रन था। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद अब्बास ने 2 और यासिर शाह-शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट चटकाया।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान पहली पारी: 326/10
इंग्लैंड पहली पारी: 92/4