कार्डिफ में खेले गए इकलौते टी20 मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 173 रन बनाये, जिसे मेजबान इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया। इयोन मॉर्गन को 29 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने धीमे बल्लेबाजी की और पावरप्ले में उनका स्कोर 2 विकेट पर 38 रन था। इस बीच फखर जमान (7) और इमाम उल हक(7) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाबर आज़म ने एक छोर सम्भाले रखा और हैरिस सोहेल के साथ मिलकर टीम का स्कोर 12.1 ओवर में 100 के पार पहुँचाया। दोनों ने तेजी से रन बटोरे। पाकिस्तान को तीसरा झटका 134 के स्कोर पर हैरिस सोहेल के रूप में जबकि चौथा झटका बाबर आजम के रूप में 135 पर लगा। हैरिस सोहेल ने 36 गेंदो पर 50 रन जबकि बाबर ने 42 गेंदों पर 65 रन बनाए। अंत मे इमाद वसीम ने 10 गेंदो में 18 रन बनाकर टीम का स्कोर 6 विकेट पर 173 तक पहुँचाया। जोफ्रा आर्चर ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही। तीसरे ओवर में 21 के स्कोर पर बेन डकेट 9 रन बनाकर शाहीन अफरीदी के शिकार बने। इसके बाद जेम्स विंस और जो रूट ने सम्भलकर बल्लेबाजी की 6.2 ओवर में स्कोर 50 रन पर पहुँचाया। 66 के स्कोर पर जेम्स विंस 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें 9 वें ओवर में इमाद वसीम ने सरफराज के हाथों कैच करवाया। इसके बाद जो रूट और इयोन मॉर्गन ने 12.1 ओवर में स्कोर 100 पर पहुँचाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई और रूट 47 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम 12 गेंदो में 17 रनों की दरकार थी जबकि क्रीज पर मॉर्गन और जो डेनली बल्लेबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया। मॉर्गन 57 रन जबकि डेनली 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
पाकिस्तान-173/6 (बाबर आज़म 65, जोफ्रा आर्चर 29/2)
इंग्लैंड-175/3 (इयोन मॉर्गन 57*, इमाद वसीम 24/1) )
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।