इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच को 5 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त प्राप्त कर ली है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने बीसवें ओवर की पहली गेंद पर 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए और मैच जीत लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तानी टीम को कप्तान बाबर आजम और फखर जमान ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इसके बाद फखर जमान 22 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से मोहम्मद हफीज ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ मिलकर 40 रन जोड़े। बाबर आजम 44 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद हफीज ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्कों से 69 रन की पारी खेली और पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन तक पहुँचाया। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद को 2 विकेट मिले। टॉम करन और क्रिस जॉर्डन को 1-1 विकेट मिला।
इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो (44 रन, 24 बॉल) और टॉम बेंटन (20) ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। इसके बाद इस स्कोर पर दोनों ओपनर बल्लेबाजों के विकेट गिरने से इंग्लिश टीम मुश्किल में आ गई। इसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन और डेविड मलान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े। मॉर्गन 33 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मलान (54*) एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए बीसवें ओवर में इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत दिलाई। शादाब खान को 3 तथा हारिस रौफ को 2 विकेट मिले।