इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 223 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 60 और नसीम शाह 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दिन का ज्यादातर खेल बारिश के कारण प्रभावित रहा। खराब लाईट के कारण खेल रुकने के बाद शुरू नहीं हो सका।
इससे पहले खेल की शुरुआत के समय बारिश का खलल रहा और एक घंटे से भी ज्यादा समय तक यह शुरू नहीं हुआ। इसके बाद खेल शुरू हुआ तब बाबर आजम 47 रन बनाकर आउट हुए। एक के बाद एक पाकिस्तानी विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन मोहम्मद रिजवान ने एक छोर पकड़कर रखा और अर्धशतक जड़ा। रिजवान 60 रन बनाकर नाबाद लौट। खेल के दौरान बारिश ने कई बार खलल डाला और मुकाबला कई बार रुका। दिन का खेल समाप्त होने से पहले भी मैच खराब रौशनी के कारण रुका और वापस शुरू नहीं हुआ। दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 213 रन बनाए। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट चटकाए।
पहले दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। पाकिस्तान की आधी टीम भी इस दौरान पवेलियन लौट गई थी। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 126 रन था। दो दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित रहने के कारण मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। तीसरे दिन भी बारिश की सम्भावना जताई गई है, ऐसे में यह एक अच्छी खबर नहीं कही जा सकती है।