इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 126 रन बनाए। बारिश से प्रभावित दिन के अंत में बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। दिन के खेल में आधे ही ओवर डाले जा सके।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले शान मसूद एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आबिद अली और अजहर अली ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन अजहर अली 20 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान की पारी शुरू होने से पहले बारिश आई और लंच के समय भी बारिश हुई। कुल स्कोर 85/2 था तब काफी समय तक खेल बारिश के कारण रुका रहा।
बारिश के बाद खेल शुरू हुआ तब पाकिस्तान के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होने लगे। आबिद अली 60 रन बनाकर चलते बने। दस साल बाद खेल रहे फवाद आलम खाता भी नहीं खोल पाए। जब पाकिस्तान का कुल स्कोर 126/5 था तब बारिश ने फिर से खलल डाला। इसके बाद खेल रोका गया और वापस शुरू नहीं हो पाया। अम्पायरों ने काफी देर इंतजार के बाद दिन का खेल खत्म होने की घोषणा की। बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। जेम्स एंडरसन को 2, क्रिस वोक्स, सैम करन और स्टुअर्ट ब्रॉड को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले पाकिस्तान की टीम में फवाद आलम को दस साल बाद टीम में जगह मिली। पिछला मैच उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में खेला था। तब से लेकर अब तक पाकिस्तान ने 88 मुकाबले खेले लेकिन इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली। हालांकि फवाद आलम पर एक अतिरिक्त दबाव भी होगा। क्रीज पर आते ही वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान की टीम को उनसे खासी उम्मीदें रही होंगी। दूसरी पारी में भी नजरें उन पर रहेंगी
Published 13 Aug 2020, 23:06 IST