रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इकलौते टी20 मुकाबले के लिए फिल सॉल्ट को इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है, उन्हें चोटिल डेविड मलान की जगह टीम में मौका मिला है। इससे पहले डेविड मलान आयरलैंड के खिलाफ 3 मई को हुए एकदिवसीय मैच में चोटिल हुए थे।
22 वर्षीय फिल सॉल्ट को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम इंग्लिश टीम में चुने जाने से मिला है। उन्होंने पिछले साल ससेक्स की ओर से उम्दा औसत से 355 रन बनाए थे और अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने पिछले महीने रॉयल लंदन वन-डे कप में शतक भी लगाया था। फिल ने केंट के खिलाफ 137 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी टीम ससेक्स ने इस सीजन में अपने शुरुआती 6 में से चार मैचों में जीत दर्ज की है।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज फिल पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम से भी खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 35 टी20 मैच खेले हैं जिसकी 33 पारियों में उन्होंने 23.53 की औसत व 151 के स्ट्राइक रेट से 706 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाये है। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 74 रन रहा है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ एकमात्र टी20 और उसके बाद पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। टी20 मैच 5 मई को खेला जाएगा जिसके बाद 8 मई से एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होनी है। आगामी विश्व कप से पहले यह दोनों ही टीमों की आखिरी एकदिवसीय सीरीज होगी।
पाकिस्तान के साथ एकमात्र टी20 के लिए इंग्लिश टीम:
इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेम्स विंस, डेविड विली, बेन फोक्स, फिल सॉल्ट और बेन डकेट।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं ।